हमारी ख़्वाहिशों में, हमारे ख्वाबों में बसता है ‘प्यार’। रिश्तों में जिन्दा रहता है और कुछ के लिए जिन्दगी बन जाता है ये ‘‘प्यार’’। कुछ को अपनी जिद, अपने जुनून से प्यार हो जाता है और कुछ.. खुद को देश के ‘प्यार’ पर न्यौछावर कर देते हैं। कुछ को अपने नाम से और कुछ को अपने काम से ‘प्यार’ होता है। हर मज़हब की हर किताब में ‘प्रेम’ को सबसे ऊपर जगह दी गई है।
तो 'इश्क़ का इमोशन’ हम सभी में बसे ‘इमोशन्स’ में सबसे अहम् और सबसे पहले है यानी जितनी भी बेहतर और अच्छी भावनाएं हैं जिसमें उम्मीद, भरोसा, विश्वास , पसन्द, अपनापन और लगाव जैसे कई खूबसूरत शब्द है - और इन इमोशन्स का जन्म प्यार से ही होता है । तो अब तक जो बाते आपके समक्ष है वो यथार्थ के कितने करीब हैं ये आपके और मेरे नजरिए पर निर्भर करता है।
तो इन लिखे हुए शब्दों में और आगे लिखे जाने वाले विचारो में क्या ‘नया’ है जो मैं आपको बताने जा रहा हूँ सच कहूँ तो कुछ भी नया नहीं। बस एक कोशिश करनी है आपके साथ मिलकर कुछ नया जैसा करने की। आज के दौर का ‘प्यार’ जो एक से चेहरे में बदल रहा है उसे कई चेहरों में तब्दील करने की। बस एक कोशिश ‘प्यार’ के कई रूपों में इसके सही मायने तक पहुंचने की। मैं यहाँ ये नहीं कहना चाहता कि आज के दौर में सच्चे प्यार की कद्र नहीं। ऐसा इसलिए भी नहीं कहूंगा क्योंकि ये कुछ लोगों के साथ नाइंसाफी होगी।फिर भी कुछ ऐसे भी है जिन्होंने प्यार को अपने मतलब और मकसद के लिए कई बार नापाक किया हैं।
वैसे प्यार जैसे नायाब एहसास से मैं अब तक क्या महसूस कर पाया तो इस नाचीज़ का एक नजरिया पेशे -खिदमत है। ‘कुबूल फरमाए’-
‘प्यार’ एक खूबसूरत एहसास और स्पर्श की एक अबूझ कहानी सी है। ये प्रेम हर तरह से अलग-अलग रिश्तों में पेटेन्ट है लेकिन इसका पवित्र एहसास अविस्मरणीय है। इन सब बातो के अलावा एक सच ये भी है कि आज भी हमारे देश के कई शहर ऐसे भी है जहाँ परिवारो में रिश्तो की गरिमा इतनी वजनी बना दी जाती है जिनकी सीमायें तय हो जाती है और इस कठोरता के बीच परिवार में प्यार कही खो जाता है। प्यार समझने की और ज़ाहिर करने की एक डोर है जो रिश्तो को मजबूत करती है। तो असहज होते रिश्तो में 'आई लव यू ' - ये तीन शब्द किसी अमृत से कम नहीं। आप सामने वाले शख़्स से ये इज़हार किस भाषा में कर रहे है या आपका वो प्यार भरा तरीका क्या है मुद्दा ये नहीं बस आपकी ये भावना उन तक पहुँचनी चाहिए।
वेलेनटाइन डे केवल एक दिन नहीं केवल एक सप्ताह नही। हम भारतीयों के लिए एक मौका है, अपने सच्चे-अच्छे प्यार का इज़हार करने के लिए। सुना है इसके इज़हार करने में बहुत हिम्मत चाहिए। क्या ये इतना मुश्किल हैं ?.... चलिए करके देखते है -
‘आई लव यू’ कहिए अपनी माँ से जिसने हमारे जन्म के बाद हमें गोद में लेकर हमें ममता का पहला स्पर्श दिया जो वास्तविक रूप में हमारा पहला प्यार बना जो हमारे पूरे जीवन व अंत समय तक हमारे सर पर आशीर्वाद की ढाल बनकर रहता है।
‘आई लव यू’ कहिए अपने पिता से जिन्होने हमारे जन्म के बाद हमारे संरक्षक होने का बीड़ा उठाया और दर्द होने पर भी हम तक दर्द पहुंचने नहीं दिया ये भी हमारी जिन्दगी में पहले प्यार का ही हिस्सा है। जो कभी इज़हार तक नहीं पहुंच पाता।
‘आई लव यू’ बोलिए अपने भाई को, अपनी बहन को जो कहीं न कहीं आपकी जिन्दगी में बड़े बदलाव और त्याग का हिस्सा बनते हैं। ‘आई लव यू’ बोलिए अपने उन अजीज़ों को अपने उन दोस्तों को जिनके होने से कहीं न कहीं आपका होना वाजिब होता है। क्योंकि इस जीवन में यही कुछ ऐसे किरदार हैं, जो हमें मिलते हैं।
जिनकी वजह से हमारी जिन्दगी हमारी हो पाती है। जिनकी वजह से हम खुद पर गर्व और खुद से प्यार कर पाते हैं। प्यार का मतलब समझ पाते हैं। मुद्दा ये नहीं की हम ‘प्यार’ किससे करते हैं- वो आपकी गर्लफ्रेंड-ब्वाॅयफ्रैन्ड हैं , हैसबैन्ड या वाइफ हैं , वो आपकी माँ है या पिता, भाई हैं या बहन, या फिर कोई अजीज दोस्त। अहम मुद्दा ये है कि क्या हम उस प्यार की पवित्रता को उसके सही एहसास के साथ सामने वाले तक पहुंचा पा रहे हैं या नहीं। प्यार एक ऐसा डोज है इसकी जहाँ जितनी जरूरत उसे उतना वहाँ दे सकते हैं। बस दो जगह ये बेहिसाब है पहले वो ‘ईश्वर’ दूसरे हम खुद क्योंकि अधिकतर ख़ुश रहने वाले और जो सफल लोग हैं वो कहते हैं कि खुद को खुद की नज़रों में इज़्ज़त देना और खुद से प्यार करना बेहतरीन अनुभव है। वैसे भी ये जिन्दगी कितनी लम्बी है या कितनी छोटी हममे से किसी को नहीं पता तो जब तक इस दुनिया में रहे आपस में प्यार से रहा जाए तो हर दिन वेलेन्टाइन डे। …हैं न. !
जिनकी वजह से हमारी जिन्दगी हमारी हो पाती है। जिनकी वजह से हम खुद पर गर्व और खुद से प्यार कर पाते हैं। प्यार का मतलब समझ पाते हैं। मुद्दा ये नहीं की हम ‘प्यार’ किससे करते हैं- वो आपकी गर्लफ्रेंड-ब्वाॅयफ्रैन्ड हैं , हैसबैन्ड या वाइफ हैं , वो आपकी माँ है या पिता, भाई हैं या बहन, या फिर कोई अजीज दोस्त। अहम मुद्दा ये है कि क्या हम उस प्यार की पवित्रता को उसके सही एहसास के साथ सामने वाले तक पहुंचा पा रहे हैं या नहीं। प्यार एक ऐसा डोज है इसकी जहाँ जितनी जरूरत उसे उतना वहाँ दे सकते हैं। बस दो जगह ये बेहिसाब है पहले वो ‘ईश्वर’ दूसरे हम खुद क्योंकि अधिकतर ख़ुश रहने वाले और जो सफल लोग हैं वो कहते हैं कि खुद को खुद की नज़रों में इज़्ज़त देना और खुद से प्यार करना बेहतरीन अनुभव है। वैसे भी ये जिन्दगी कितनी लम्बी है या कितनी छोटी हममे से किसी को नहीं पता तो जब तक इस दुनिया में रहे आपस में प्यार से रहा जाए तो हर दिन वेलेन्टाइन डे। …हैं न. !
Pictures By; Google
No comments:
Post a Comment