" I'M Alive To LivE. " |
जिंदगी हँसाती हैं रुलाती हैं कभी -कभी यूंही बहलाती हैं .,
ये बिना समझाए कुछ अजीब और कुछ नया सिखाती हैं.,
ये जिंदगी हैं जो हर पल में जीना सिखाती हैं .,
तो कभी -कभी कुछ को मरना आसान सा लगता हैं ..,
तब एक तितली अठ्ठारह दिन की जिंदगी जीते हुए नजर आती हैं ..,
अब मेरी हर सांस हर बार मेरी मेहनत की खुशबू से मंजिल का अहसास कराती हैं
और
उम्मीद -उम्मीद की आवाज़ से मेरी धड़कन धड़कती जाती है ..
धड़कती जाती हैं। ..
By- ritesh kumar nischal