कैसा होता है बदलो के ऊपर का समां
आओ, ........ देखे ऊपर से आसमां
खुद को इतनी ऊंचाई पर पाकर ,
सोचो न कैसा लगता होगा इतने ऊपर आकर।
हल्की ठंडी सी हवाएँ छू लेती हैं तन को मन को,
ताजुब होगा गर मैं कहूँ,.....
हमने इस अहसास को जमीं पर रहकर जिया हैं,
जिंदगी में एक बार ऐसा तो कुछ किया हैं।
ये किसी सपने में उड़ान की बात नहीं,..
एक अलग पहचान छिपी है हममे ही कही,...
जिंदगी में जब भी हमने किसी सपने को सच में जिया है,
तो उस लम्हे में खुद को आसमां से भी ऊपर किया है।
चलो न ऐसी कई उड़ाने भरते है.
बदलो को अपने कदमो के नीचे करते हैं। . .
उन ठंडी मर्म हवाओ के अहसास में जीते है
अपने जीत के पंखो को मजबूती से सीते हैं
चलो न और सपनो के अम्बार लगाते हैं।
और हर जीत के बाद, …
इन बदलो के,इस आसमां के और-और पार जाते हैं
चलो न ऐसी कई उड़ाने भरते है.
बदलो को अपने कदमो के नीचे करते हैं। . .
चित्र - गूगल से।