Thursday, February 20, 2014

Tezaab Ka Kanoon



http://www.stopacidattacks.org/p/law.html


ACID ATTACKS AND THE INDIAN LAW

The Indian Penal Code remains silent as far as defining “Acid Attacks” is considered,
therefore it is difficult for the prosecution to put up a strong case against the culprit Currently,
the crime is booked under section 326 of The I.P.C, which deals with causing grievous hurt
by throwing of a corrosive substance etc. The scope of the definition is very narrow and does
not deal adequately deal with the issue because:
Ø It does not cover the various kinds of injuries inflicted because of an acid attack
Ø The section does not cover the act of administering acid attack, i.e, planning it.
Ø the section gives a wide discretion to the courts as far as punishment is concerned
Ø Np clear provisions for awarding compensation to the victim.

ACID ATTACKS - A GHASTLY CRIME

On examination of the various laws prevalent in different countries, we found that, while
the U.K Act provides for the setting up of a scheme, the Canadian statute sets up a Criminal
Injuries Compensation Board to dispense compensation to victims of violence.Something
worth noticing is that, even under developed countries like Bangladesh have strict
punishments like death sentence against the brutal crime.

The suggestion of the National Commission for Women for setting up a board specifically for
acid victims has also been examined by us. We however feel that since not only victims of
acid attacks but other victims of different crimes also need compensation for rehabilitation,
like victims of rape, a law should be enacted to set in place Criminal Injuries Compensation
Boards at the Centre, State and District levels in our country.

Future of Indian Law against Acid Attacks

In 2008, The Law Commission of India came out with a report on “The inclusion of acid
attacks as specific offenses in the Indian Penal Code and a law for compensation for victims
of crime” Here is an abstract about how an additional sub- section should be added to existing
Section 326

326 A. (i) Hurt by acid attack- Whoever burns or maims or disfigures or disables any part or
parts of the body of a person or causes grievous hurt by throwing acid on or administering
acid to that person, with the intention of causing or with the knowledge that he is likely to
cause such injury or hurt, shall be punishable with imprisonment of either description which
shall not be less than 10 years but which may extend to life and with fine which may extend
to Rs. 10 lakh. Provided that any fine levied under this section shall be given to the person on
whom acid has been thrown or administered.

CLASSIFICATION OF OFFENCE

Minimum Imprisonment of 10 years extendable upto imprisonment for life and fine–
cognizable– non-bailable—triable by court of session—noncompoundable. (ii) Intentionally
throwing or administering acid- Whoever throws acid on, or administers acid to, any person
with the intention of causing burns or maiming or disfiguring or disabling or causing grievous
hurt to that person shall be liable to imprisonment of either description for a term not less
than 5 years but which may extend to 10 years and with fine which may extend to Rs. 5 lakh.

CLASSIFICATION OF OFFENCE

1. Minimum Imprisonment of 5 years extendable upto 10 years and fine– cognizable– non-
bail able—triable by court of session—noncompoundable.

2. We further propose, for the reasons stated above, that in cases of acid attack a presumption
be incorporated in the Indian Evidence Act as Section 114B. The proposed Section 114B of
the Indian Evidence Act shall read as under.

Section 114 B: Presumption as to acid attack-If a person has thrown acid on, or administered
acid to, another person the court shall presume that such an act has been done with the
intention of causing, or with the knowledge that such an act is likely to cause such hurt or
injury as is mentioned in Section 326 A of the Indian Penal Code.

3. We propose that a law known as “Criminal Injuries Compensation Act” be enacted as a
separate Law by the government . This law should provide both interim and final monetary
compensation to victims of certain acts of violence like Rape, Sexual Assault, Acid Attacks
etc. and should provide for their medical and other expenses relating to rehabilitation, loss
of earnings etc. Any compensation already received by the victim can be taken into account
while computing compensation under this Act.

4. We further recommend that the distribution and sale of acid be strictly regulated and the
sale of Acid across shop counters be banned.

The same ordinance has been passed and the bill awaits approval of the parliament.



This Link Attempted & Go To This Original Page Of Oneindia News .

http://hindi.oneindia.in/news/india/story-acid-attack-victim-laxmi-and-activist-alok-dixit-284558.html#infinite-scroll-4

वन इंडिया » हिन्दी » समाचार » देश एसिड अटैक की दर्दनाक कहानी है लक्ष्मी जिसे मिला आलोक का प्यार Posted by: Ankur Kumar Updated: Saturday, February 1, 2014, 19:40 [IST] Use ← → keys to browse more stories Tweet 0

 वो 15 साल की थी और बड़ी होकर एक कामयाब सिंगर बनना चाहती थी। मगर सिर्फ एक 'ना' यानी कि इंकार ने उसके सारे सपनों को जला कर रख दिया और उसकी जिंदगी बदल गई। उसके उपर हमला हुआ। वो भी ऐसा-वैसा हमला नहीं बल्कि वो हमला जो जिस्‍म के साथ-साथ आत्‍मा भी जला देता है। इस हमले के जख्‍म से रिसने वाले मवाद तो एक समय के बाद बंद हो जाते हैं मगर इसका दर्द पूरी जिंदगी रिसता रहता है। इस हमले में हो सकता है कि शिकार होने वाले की जान चली जाए। अगर वो बच गया तो समाज उसे दोयम दर्जे का नागरिक बना देता है। जिंदगी बेहद बोझिल व दर्दनाक हो जाती है और वो तिल-तिल कर जीने को मजबूर हो जाता है। हम बात कर रहे हैं एसिड अटैक (तेजाबी हमले) की।
 जरा सोचिए कि हमारे चेहरे पर कोई दाग लग जाता है तो हम उसे जल्‍द से जल्‍द साफ करने के लिये दौ़ड़ते है और तबतक बेचैन रहते हैं जबतक चेहरा पहले जैसा ना हो जाये। ऐसे में उन लोगों की बेचैनी का अंदाजा लगाया जा सकता है, जो एसिड अटैक का शिकार बनते हैं। आज इसी कड़ी में एक ऐसी एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी  की जिंदगी पर चर्चा करने वाले हैं जिसका चेहरा दरिंदों ने तेजाब से बिगाड़ तो दिया मगर उसके हौसलों का बाल त‍क बांका नहीं कर सके। जी हां उस पीड़िता का नाम लक्ष्‍मी है जिसने हमले के बाद से समाज में अपने हक के लिए आवाज उठानी शुरु की। आज लक्ष्मी देश में एसिड अटैक की शिकार लड़कियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुकी हैं।

अब अगर बात लक्ष्‍मी की हो रही हो तो उस सख्‍श को कैसे भूला जा सकता है जिसने लक्ष्‍मी के अंदर जीने का जज्‍बा भरा और उसे समाज के एक प्‍लेटफार्म पर लाकर खड़ा किया। सिर्फ लक्ष्‍मी के अंदर ही नहीं बल्कि उन तमाम एसिड अटैक पीड़िताओं के अंदर इस युवक ने वो दम भरा जिससे वो अपनी आवाज बुलंद कर सकें। इस व्‍यक्ति ने बुरी दुनिया में नि:स्‍वार्थ और पवित्र प्रेम की एक नई परिभाषा भी गढ़ी। सरकारी नौकरी छोड़कर एसिड अटैक पीड़िताओं के लिये मुहिम (http://www.stopacidattacks.org/) चलाने वाले इस सख्‍स का नाम आलोक दीक्षित है। तो चलिए आज आपको लक्ष्‍मी और आलोक की जिंदगी के उन पहुलुओं को रूबरू करवाते हैं जो इन दोनो ने वनइंडिया से खास बातचीत के दौरान शेयर किया।


उस दर्दनाक पल को याद कर कांप सिहर उठती है लक्ष्मी सूरज तो उस दिन भी रौशनी लेकर निकला था मगर लक्ष्‍मी की जिंदगी में अंधेरा कर गया। उस दर्दनाक सुबह की भयावह कहानी बताते हुए लक्ष्‍मी कांप गई। लक्ष्‍मी ने बताया कि बात 2005 की है जब उसकी उम्र 15 साल थी और वो 7वीं कक्षा में पढ़ती थी। उसकी उम्र के दोगुने से भी बड़े उम्र (32 वर्ष) के एक व्‍यक्ति ने उसे शादी के लिये प्रपोज किया। लक्ष्‍मी ने उसे इंकार कर दिया। लक्ष्‍मी ने बताया कि 22 अप्रैल 2005 की सुबह लगभग 10 बजकर 45 पर वो दिल्‍ली के भीड़-भाड़ वाले इलाके खान मार्केट में एक बुक स्‍टोर पर जा रही थी कि वो युवक अपने छोटे भाई की गर्लफ्रेंड के साथ आया और उसे धक्‍का दे दिया। धक्‍का लगते ही लक्ष्‍मी सड़क पर गिर गई और उस युवक ने उसके उपर तेजाब फेंक दिया। आप अंदाजा नहीं लगा सकते हैं उस दर्द का जो शरीर पर तेजाब गिरने से होता है लक्ष्‍मी ने बताया कि भगवान का शुक्र रहा कि मैंने उसके हमले को भांपते हुए अपनी आँखों को तुरन्त हाथ से ढक दिया था जिसके कारण मेरी आंखे बच पाई और आज मै आप लोगों को देख और समझ पा रही हूं। उसने बताया कि पहले तो मुझे ठंडा सा लगा है फिर मेरा शरीर तेजी से जलने लगा था। कुछ ही सेकण्ड में मेरे चेहरे और कान के हिस्सों से मांस जलकर जमीन पर गिरने लगा एसिड बहुत तेज था जिसकी वजह से चमड़ी के साथ-साथ मेरी हड्डियां भी गलनी शुरू हो गई थीं। लक्ष्‍मी ने बताया कि वो 2 महीने से ज्‍यादा समय तक राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल में भर्ती रहीं। अस्‍पताल से निकलने के बाद घर आकर जब उन्‍होंने शीशा देखा तो उन्‍हें अहसास हो गया कि उनकी जिंदगी अब उजड़ चुकी है।
 आलोक ने संवार दी लक्ष्‍मी की जिंदगी लक्ष्‍मी ने बताया कि वो लंबे समय तक पुरुषों से नफरत करती रही। उन्‍होंने बताया कि प्‍यार नाम के शब्‍द से तो उन्‍हें डर लगता था। मै प्रेम भरे गीत तो गाया करती थी मगर उनके शब्द मेरे लिए खोखले थे।
उनका ये नजरिया तब तक रहा, जब तक वो आलोक दीक्षित से नहीं मिली थीं। आलोक दीक्षित कानपुर के रहने वाले हैं और पत्रकार रह चुके हैं। उनकी मुलाकात लक्ष्मी से तेजाब हमलों को रोकने की एक मुहिम के दौरान हुई और फिर उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया। अब ये दोनों दिल्ली के पास एक इलाके में रहते हैं और अपने छोटे से दफ्तर से मिल कर तेजाब हमलों के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं। उनकी इस मुहिम से तेजाब हमलों की लगभग 50 पीड़ित जुड़ी हुई हैं। लक्ष्मी इस मुहिम का चेहरा है जो एसिड अटैक की पीड़ितों को मदद और आर्थिक सहायता मुहैया कराती है। लक्ष्‍मी का कहना है कि आलोक उनके लिये ताजा हवा के झोंके की तरह थे। लक्ष्‍मी ने बताया कि मैं बहुत घुटन और बोझ महसूस कर रही थी और मैने महसूस किया कि वो मेरे साथ इस बोझ को मिलकर उठाने के लिये तैयार हैं। आलोक की उम्र 25 साल है और वो अपनी नौकरी छोड़ कर इस मुहिम से जुड़े हैं। वो कहते हैं कि आपसी सम्मान और एक साथ रहने की भावना प्यार में महकती है। लक्ष्‍मी के बारे में आलोक का कहना है कि वो उनका सम्‍मान करते हैं। आलोक दीक्षित बताते हैं कि लक्ष्‍मी ने दूसरी पीड़ित महिलाओं को भी आत्मविश्वास दिया है जो उन्हें उम्मीद की किरण के तौर पर देखती हैं। लक्ष्मी ने इन महिलाओं को घर से बाहर निकलने की ताकत दी है। साथ रहेंगे पर शादी नहीं करेंगे लक्ष्‍मी कहती हैं कि आलोक उनके प्रिंस चार्मिंग हैं। एक सवाल जो अकसर इन दिनों लक्ष्मी और आलोक से पूछा जाता है, वो है क्या वो शादी करेंगे? इस सवाल के जवाब में आलोक का कहना है कि हम साथ रहेंगे लेकिन शादी नहीं करेंगे। हम सामाजिक प्रतिबंधों के खिलाफ लड़ रहे हैं, चाहे वो शादी हो या फिर हमारे समाज में महिलाओं के साथ होने वाला बर्ताव। हम ख़ुद कैसे इसका हिस्सा बन सकते हैं? बहुत दिनों पहले आलोक ने अपनी इस बात को फेसबुक पोस्‍ट पर भी लिखकर स्‍पष्‍ट कर दिया था। हालांकि लक्ष्मी को विश्वास है कि किसी न किसी दिन वो शादी के बंधन में बंधेंगे।

पिछले साल उनकी तरफ़ से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सभी क्लिक करें राज्य सरकारों को निर्देश दिया कि वो तेजाब की बिक्री के लिए नीति तैयार करें। लक्ष्मी कहती हैं कि मैं तेज़ाब हमले की अन्य पीड़ितों के संपर्क में आई। मैंने सोचा कि ये ठीक नहीं है कि तेज़ाब यूं ही कहीं भी उपलब्ध हो। कोई भी इसे खरीद सकता है। इससे तो महिलाओं के लिए खतरा पैदा होता है। अब आलोक दीक्षित और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर लक्ष्मी ने लोगों में जागरुकता पैदा करने के लिए एक मुहिम (स्‍टॉप एसिड अटैक http://www.stopacidattacks.org/) छेड़ी है ताकि हमले की स्थिति में वो हस्तक्षेप कर उससे बेहतर तरीके से निपट सकें।


जब शरीर पर गिरता है तेजाब जब शरीर के किसी हिस्से पर एसिड गिराया जाता है, तो उस हिस्से की त्वचा के टीशू नष्ट हो जाते हैं, जिन्हें पहले जैसा होने में लंबा वक्त लगता है और कई बार तो वे इस लायक रह भी नहीं जाते कि फिर से उस अवस्था में लौट सकें। इसके इलाज की प्रक्रिया काफी धीमी, लंबी और साथ ही महंगी है। यह खर्च वहन करना आसान नहीं है। आश्चर्य है कि फिर भी एसिड अटैक को गंभीर अपराध की श्रेणी में न रखकर आरोपियों को साधारण बेल पर छोड़ दिया जाता है। स्‍टॉप एसिड अटैक कैम्‍पेन चलाने वाले आलोक दीक्षित ने बताया कि इस मामले को सरकार अगर गंभीरता से ले तो शायद ऐसी वारदातें कम हो जाएं।

Read more at: http://hindi.oneindia.in/news/india/story-acid-attack-victim-laxmi-and-activist-alok-dixit-284558.html